नमस्ते! आपका यहाँ स्वागत है ! क्या आप लिनक्स परिचय का अनुवाद करना चाहते हैं?
मान लीजिये कि आपने एक पन्ना अनुवादित करने की सोची है। तो स्थल पर जा कर file->save as ->html only करें। कृपया complete page के तौर पर संरक्षित न करें, क्योंकि इससे कड़ियाँ बदल जाती हैं। पन्ना आपके यन्त्र पर आजायेगा। उसके बाद इस पन्ने को तख्ती या नोटपॅड या युडिट में खोलें। कृपया वर्ड में न खोलें क्योंकि वर्ड पन्ने को सादे पाठ्य यानी प्लेन टॅक्स्ट में नहीं रखेगा। या आप किसी और सम्पादन तन्त्र में ऍचटीऍमऍल सम्पादित करना चाहते हैं तो वह भी ठीक है।
ध्यान दें कि आपको केवल अङ्ग्रेज़ी में प्रदर्शित मसले को अनुवादित करना है, कड़ियों आदि को नहीं।
थोड़े से परिवर्तन करके फ़ाइल संरक्षित यानी सेव करें। उसके बाद ब्राउज़र में इस फ़ाइल को खोलें, हो सकता है के आपको रिफ़्रॅश करना पड़े। देखिये के आपके परिवर्तन ठीक से दिख रहे हैं कि नहीं।
बस, फिर क्या है! अनुवाद करते जाइये, और जब अनुवाद पूरा हो जाये तो परिवर्तित फ़ाइल को स्थल पर डाल दीजिये।
कृपया वाक्य के अन्त में विराम चिन्ह यानी । डालें न कि बिन्दु। विराम व अर्धविराम यानी कॉमा के बाद एक खाली जगह यानी स्पेस छोड़ें। यदि कोई हिन्दी के नये शब्द प्रयुक्त हो रहे हैं तो साथ ही अङ्ग्रेज़ी शब्द भी उस पन्ने में पहली बार दे दें, जैसे कि पिछले वाक्य में किया गया है।
<meta http-equiv="Content-Language" content="hi">यह पन्ने पर दिखाई नहीं देगा, केवल कूटबन्धन के जमाव के लिए है।
<meta http-equiv="Content-Type" content="text/html; charset=UTF-8">
<h9><a href=http://devanaagarii.net>Why can't I see the Hindi section? </a><br>यह कुछ ऐसे दिखेगा।
<b>अनुवाद <a href=kaise.html>कैसे</a> करें? </b> </h9>
<hr><center> यह पन्ना अलाने फलाने द्वारा आरक्षित है। कृपया दूसरे पन्ने अनूदित करने में <a href=kaise.html>सहयोग दें</a>।</center> <hr>
Why can't I see the Hindi section?
अनुवाद कैसे करें?यह पन्ना अलाने फलाने द्वारा आरक्षित है। कृपया दूसरे पन्ने अनूदित करने में सहयोग दें।